T20 WC 2021 Ind vs SCO: Team India's Playing XI for the match vs Scotland | वनइंडिया हिंदी

2021-11-05 2,907

After defeating Afghanistan, now the next challenge in front of India is Scotland, Team India will have to win their match at any cost, only then will Virat and Co.'s hope of reaching the semi-finals remain intact, defeating Afghanistan by 66 runs, India won its worst The run rate has improved a lot, on the same lines, Team India will now have to beat Scotland, as well as pray that the New Zealand team loses to Afghanistan.

अफगानिस्‍तान को हराने के बाद अब भारत के सामने अगली चुनौती स्‍कॉटलैंड की है, टीम इंडिया को हर हाल में अपना मुकाबला जीतना होगा, तभी विराट एंड कंपनी की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीद बरकरार रह पाएगी, अफगानिस्‍तान को 66 रन से हराकर भारत ने अपनी खराब रन रेट में काफी सुधार किया है, इसी तर्ज पर टीम इंडिया को अब स्‍कॉटलैंड को भी मात देनी होगी, साथ ही ये दुआ भी करनी होगी कि न्‍यूजीलैंड की टीम अफगानिस्‍तान से हार जाए, जानिए इस मुकाबले में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंन इलेवन के बारे में।

#T20WC2021 #IndvsSCO #PlayingXI